The AYUSH ministry on Tuesday dismissed claims that prolonged consumption of ‘kadha’, recommended as a preventive health measure for boosting immunity amid the COVID-19 pandemic, damages the liver, saying it is a “wrong notion” as ingredients used for preparing it are used in cooking at home. Speaking at a press briefing, secretary, AYUSH Ministry, Vaidya Rajesh Kotecha, said ingredients like cinnamon, basil and black pepper used for preparing the ‘kadha’ have a positive effect on the respiratory system.
भारत समेत दुनियाभर के तमाम देश जानलेवा कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं। फिलहाल भारत में रोजाना कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन भारत में कोरोना की रिकवरी रेट को देखकर राहत की सांस ली जा सकती है। हालांकि सरकार ने कहा है कि अभी ख़तरा न तो टला है और न ही वैक्सीन आई है इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी होगी। इस बीच आयुष मंत्रालय ने कोरोना को फैलने से रोकने के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है। साथ ही आयुष मंत्रालय ने उन दावों को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें लंबे समय तक काढ़े का सेवन करने से लीवर को नुकसान पहुंचता है ।
#coronavirus #covid19 #MinistryofAyush